भारतीय महिला पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में चल रही वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। प्रिया मलिक की इस कामयाबी के बाद सभी देशवासीयों और खेल प्रेमियों ने उन्हें जम कर बधाई दी है। यहाँ तक की खेल मंत्री संदीप सिंह भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है। कल हुए ओलिंपिक खेलों में भारत के हाथ पहले ही दिन रजत पदक हाथ लगा था जो मीराबाई चानू ने जीता था और आज प्रिया मलिक ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर के देश किया है।
Indian female wrestler Priya Malik won the gold medal by defeating Belarusian wrestler 5-0 in the ongoing World Cadet Wrestling Championships in Hungary. After this success of Priya Malik, all the fans and sports lovers have congratulated her. Even Sports Minister Sandeep Singh has congratulated her on Twitter for this achievement. In the Olympic Games held yesterday, India had won the silver medal on the very first day, which was won by Mirabai Chanu and today Priya Malik has won the gold medal for the country.
#WrestlerPriyaMalik #PriyaMalikGoldMedal #GoldMedal